नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को दिल्ली शहर में कोरोना वायरस के 2077 पॉजिटिव मरीज मिले, 2411 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे जबकि 32 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक मिले कुल मामले बढ़कर 1 लाख 93 हजार 526 हो गए हैं।
कुल मामलों में से 1 लाख 68 हजार 384 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि शहर में अबतक 4599 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 20 हजार 543 हो गए हैं। बात अगर कंटेनमेंट जोन्स की करें तो फिलहाल दिल्ली में 1114 कंटेनमेंट जोन हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, सोमवार शाम तक दिल्ली के कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए 8947 बेड खाली हैं, कोविड केयर सेंटर्स में 4249 बेड जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 153 बेड खाली हैं। आपक बता दें कि दिल्ली शहर में अबतक 1803466 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।