Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. कोरोना मरीज न हों परेशान, Sardar Patel Covid Care Centre में फोन कर लें जानकारी

कोरोना मरीज न हों परेशान, Sardar Patel Covid Care Centre में फोन कर लें जानकारी

ITBP द्वारा जो हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं वो हैं 011- 26655547, 011- 26655548, 011- 26655549, 011- 26655949, 011- 26655969

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 26, 2021 13:32 IST
Coronavirus helipline number delhi Sardar Patel Covid Care Centre कोरोना मरीज न हों परेशान, Sardar P- India TV Hindi
Image Source : PTI Sardar Patel Covid Care Centre: कोरोना मरीज न हों परेशान, Sardar Patel Covid Care Centre में फोन कर लें जानकारी

नई दिल्ली. दिल्ली के छतरपुर में कोरोना मरीजों के लिए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यह 500 बेड का अस्पताल है, जिसकी खास बात ये है कि सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी दी गई है। इस सेंटर ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। इस सेंटर का संचालन कर रही ITBP की टीम ने मरीजों को भर्ती करने से संबंधित पूछताछ के लिए कॉल सेंटर की भी बनाया है, जहां कोरोना मरीज व उनके परिजन कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। ITBP द्वारा जो हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं वो हैं 011- 26655547, 011- 26655548, 011- 26655549, 011- 26655949, 011- 26655969

आपको बता दें कि इस अस्थाई अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए और अधिक बेड शामिल किए जाएंगे। यहां सामान्य ऑक्सीजन बेड के अलावा गंभीर रूप से बीमार कोरोना रोगियों के लिए विशेष आईसीयू भी बनाया जा रहा है। दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग स्थल पर बनाए गए इस अस्पताल में जल्द ही 200 बिस्तर वाला बड़ा आईसीयू भी शुरू किया जाएगा। इस आईसीयू को लेकर को लेकर अधिकांश तैयारियां पूरी की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस अस्थाई कोरोना अस्पताल में पहुंचकर यहां मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल का निरीक्षण करने के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा, "आज सोमवार सुबह राधा स्वामी कोरोना सुविधा केंद्र का दौरा किया। यहां कोरोना रोगियों के लिए 500 ऑक्सीजन बेड आज से शुरू हो गए हैं। अगले कुछ दिनों में और बेड जोड़े जाएंगे। हम यहां 200 आईसीयू बेड भी शुरू करेंगे। हमारी मदद करने के लिए बाबाजी के आभारी हैं। आईटीबीपी के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को प्रदान करने के लिए केंद्रीय सरकार का धन्यवाद करते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement