नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 660 नए कोरोना वायरस पॉजीटिव मामले सामने आए हैं जबकि 14 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अबतक कुल 12,319 कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं जबकि कुल 208 लोगों की मौत हो चुकी है। 12,319 मामलों में 6214 एक्टिव केस हैं जबकि दिल्ली में 5897 लोग ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली के कुल कोरोना वायरस मरीजों में 1835 लोग अस्पतालों में भर्ती है जबकि बाकी मरीजों का घर पर ही उपचार हो रहा है। सबसे ज्यादा लोकनायक अस्पताल में 525 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है जबकि 417 लोग दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में 330 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए, ठीक होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 5897 हो गया है। राजधानी दिल्ली में रिकवरी रेट 47.86 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है।