नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में रविवार को कोरोना के 652 नए मरीज मिले, 1310 लोग इस बीमारी को मात देने में सफल रहे जबकि 8 लोगों की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 52 हजार 580 हो गई है। इन मामलों में से 1 लाख 37 हजार 561 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 4196 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के 10 हजार 823 एक्टिव केस हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, इस वक्त दिल्ली शहर के कोविड अस्पतालों में 10,634 बेड खाली हैं, जबकि कोविड केयर सेंटर्स में 5453 बेड और कोविड हेल्थ सेंटर्स में 407 बेड खाली है। दिल्ली में रविवार शाम तक 5762 कोविड मरीज home isolation में हैं और शहर में containment zones की संख्या 549 है।