Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 158 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर घटकर 0.20 फीसदी हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस के 158 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर घटकर 0.20 फीसदी हुई

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों के साथ साथ संक्रमण दर लगातार कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के कारण 10 और मौतें हुईं और संक्रमण के 158 नए मामले आए। वहीं, संक्रमण दर गिरकर 0.20 प्रतिशत हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 17, 2021 18:02 IST
Coronavirus: Delhi reports 158 new cases, positivity rate stands at 0.20%
Image Source : PTI देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों के साथ साथ संक्रमण दर लगातार कम होती जा रही है।

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों के साथ साथ संक्रमण दर लगातार कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोविड-19 के कारण 10 और मौतें हुईं और संक्रमण के 158 नए मामले आए। वहीं, संक्रमण दर गिरकर 0.20 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 10 और मौतों से शहर में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,886 हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में तीन अप्रैल को कोविड-19 के कारण 10 मौतें हुई थीं।

आंकड़ों के अनुसार बुधवार को, दिल्ली में 212 मामले आए थे और 25 मौतें हुई थीं, जबकि संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत थी। उसके एक दिन पहले 228 मामले आए थे और 12 मौतें हुई थीं। बृहस्पतिवार को, 158 मामले आए और 10 मौतें हुईं, जो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दैनिक मृत्यु की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट का संकेत देती हैं। 14 जून को, शहर में 131 मामले आए थे और 16 मौतें हुई थीं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ मार्च को शहर में कोविड-19 के 239 मामले आए थे, जबकि 22 फरवरी को 128 मामले सामने आए थे।

इस बीच कोरोना पर दिल्ली से एक गुड न्यूज आई है। कोविड की वजह से इलाज के लिए एडमिट होने वाले बच्चों की रिकवरी 99 पर्सेंट तक है। दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों में कोविड की वजह से लगभग 278 बच्चे एडमिट किए गए और इसमें से 275 बच्चे ठीक हो गए। मात्र 3 की जान बचाने में डॉक्टर असफल रहे, क्योंकि इन तीनों में मल्टीसिस्टम इनफ्लामेट्री डिजीज इन चिल्ड्रन (MIS-C) पाया गया था और ब्रेन भी इनवाल्व हो गया था।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement