Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में कोरोना वायरस के 3419 नए केस, संक्रमण की दर घटकर 4.2 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस के 3419 नए केस, संक्रमण की दर घटकर 4.2 प्रतिशत हुई

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,419 नए मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन 80,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 05, 2020 21:31 IST
दिल्ली में कोरोना वायरस के 3419 नए केस, संक्रमण की दर घटकर 4.2 प्रतिशत हुई
Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना वायरस के 3419 नए केस, संक्रमण की दर घटकर 4.2 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,419 नए मामले सामने आए और लगातार दूसरे दिन 80,000 से अधिक नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही संक्रमण की दर और घटकर 4.2 प्रतिशत रह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि गुरुवार को संक्रमण की दर 4.96 प्रतिशत थी और शुक्रवार को यह 4.78 प्रतिशत थी। 

दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 से 77 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 9,574 पर पहुंच गई। बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में अभी कुल 26,678 मरीज उपचाराधीन (एक्टिव केस) हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,89,544 हो गए हैं।

वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में 36,652 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 96.08 लाख के पार चले गए। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 90,58,822 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, इसके साथ ही देश में संक्रमण मुक्त होने की दर शनिवार को 94.28 प्रतिशत हो गई।

मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96,08,211 मामले हैं। इसके मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 512 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है। मृत्यु के 512 नए मामलों में महाराष्ट्र से 127, दिल्ली से 73, पश्चिम बंगाल से 52, उत्तर प्रदेश और केरल से 29-29, पंजाब से 20, हरियाणा से 19, छत्तीसगढ़ से 15 और कर्नाटक से 13 मामले आए।

देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.45 फीसदी है। अब तक देश में संक्रमण से मौत के कुल 1,39,700 मामलों में महाराष्ट्र से 47,599, कर्नाटक से 11,834, तमिलनाडु से 11,762, दिल्ली से 9,497, पश्चिम बंगाल से 8,628, उत्तर प्रदेश से 7,877, आंध्र प्रदेश से 7,020, पंजाब से 4,882 और गुजरात से 4,049 मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,09,689 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है। बता दें कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबित चार दिसंबर तक कुल 14,58,85,512 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 11,57,763 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement