नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले आने का सिलसिला थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 310 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के 310 नए मामले आने के साथ अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7244 हो गई है। मई के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है 30 अप्रैल की सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस के 3439 मामले थे और 11 दिन में 3800 से ज्यादा नए केस आ गए हैं।
हालांकि दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है और अबतक 2069 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। लेकिन दिल्ली में कोरोना वायरस अबतक 73 लोगों की जान भी ले चुका है। राजधानी में कोरोना वायरस के अबतक 5102 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी तो हो रही है, लेकिन बढ़े हुए मामले सिर्फ कंटेनमेंट जोन से ही आ रहे हैं, कंटेनमेंट जोन के बाहर मामले नहीं आ रहे जो कुछ हदतक राहत देने वाली बात जरूर है। राज्य में कंटेनमेंट की संख्या अब 100 से घटकर 82 रह गई है।
सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए 4213 नए मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 67152 हो गए हैं। हालांकि इसमें 20916 ऐसे मामले भी शामिल हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 2206 लोगों की जान जा चुकी है।