नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी जरूर पड़ी है लेकिन मौत की संख्या अभी भी काफी ज्यादा है। शनिवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6430 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 337 लोगों की मौत हो गई है। इस अवधि में 11,592 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 56 हजार 811 टेस्ट किए गए हैं।
नए आकंड़े जारी किए जाने के बाद दिल्ली में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13 लाख 87 हजार 411 हो गए हैं। जिनमें से 12 लाख 99 हजार 872 लोग कोरोना से उबर चुके हैं जबकि 21 हजार 244 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त दिल्ली में 66,295 एक्टिव मामले हैं। दिल्ली शहर में इस वक्त 57,179 कंटेनमेंट जोन है।
बात अगर वैक्सीनेशन की करें तो दिल्ली में अबतक 33 लाख 43 हजार 206 लोगों को पहली डोज जबकि 10 लाख 7 हजार 961 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4053 लोगों को पहली डोज जबकि 1289 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। इस प्रकार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड वैक्सीन की कुल 5342 डोज लगाई गई हैं। इस वक्त दिल्ली के कुल एक्टिव मामलों में से 42,484 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।