Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Coronavirus: दिल्ली में सामने आए 427 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर हुई 4549

Coronavirus: दिल्ली में सामने आए 427 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर हुई 4549

रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 427 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4549 हो गई।

Written by: Bhaskar Mishra @mishrabhasker
Published on: May 03, 2020 23:34 IST
Coronavirus cases in Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Coroanvirus cases in Delhi rises

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 427 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4549 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत की खबर नहीं आई है। अबतक दिल्ली में 64 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को कम से कम 106 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से 1362 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि शहर में अभी 3123 एक्टिव केस है। 

आपको बात दें कि दिल्ली में जिन 64 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 55 मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। दिल्ली में शनिवार को 384 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को 427 मामलों ने अबतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement