नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 427 नए मामले सामने आए, जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4549 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत की खबर नहीं आई है। अबतक दिल्ली में 64 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को कम से कम 106 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस से 1362 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि शहर में अभी 3123 एक्टिव केस है।
आपको बात दें कि दिल्ली में जिन 64 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 55 मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे। दिल्ली में शनिवार को 384 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को 427 मामलों ने अबतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।