Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904

दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904

कुल मामले में से 1 लाख 14 हजार 875 लोग कोरोन बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 3827 मरीजों की मौत हो गई है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 26, 2020 16:13 IST
Coronavirus cases in delhi till 26 july । दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904
Image Source : PTI दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1075 नए मरीज सामने आए, 1807 मरीजों ठीक हुए जबकि 21 लोगों की मौत हो गई। रविवार को मिले नए मरीजों के बाद राजधानी नई दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 1 लाख 30 हजार 606 हो गए हैं।

Coronavirus cases in delhi till 26 july । दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904

Image Source : PTI
दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904

कुल मामले में से 1 लाख 14 हजार 875 लोग कोरोन बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 3827 मरीजों की मौत हो गई है। इस वक्त दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या- 11904 है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में इस वक्त कोविड अस्पतालों में 12619 बेड खाली हैं।

Coronavirus cases in delhi till 26 july । दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904

Image Source : PTI
दिल्ली में मिले कोरोना के 1075 नए मरीज, एक्टिव केस- 11,904

बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें तो 5389 बेड यहां पर खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 410 बेड खाली हैं। दिल्ल शहर में अबतक 9 लाख 46 हजार 777 टेस्ट किए जा चुके हैं। यहां पर फिलहाल 714 कंटेनमेंट जोन हैं। 

आपको बता दें कि गत 11 से 19 जुलाई तक लगातार 1,000 से 2,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे। बीती 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए थे। गत 20 जुलाई को नए मामलों की संख्या घटकर 954 रह गई लेकिन अगले ही दिन यह बढ़कर 1,349 हो गयी। मंगलवार से, फिर से 1,000 से अधिक नए मामले सामने आने लगे। हालांकि, शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,904 रही, जो उसके पिछले दिन 12,657 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को अब तक के सर्वाधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे। 

With inputs from Bhasha

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement