Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में आज कोरोना वायरस के रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मामले सामने आए, देखें पूरा आंकड़ा

दिल्ली में आज कोरोना वायरस के रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मामले सामने आए, देखें पूरा आंकड़ा

दिल्ली में कोरोना मरीजों के रिकॉर्ड एक दिन में 2414 नए मामले सामने आए। अब दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 47103 हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 67 लोगों की मौत हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 17, 2020 23:34 IST
दिल्ली में आज कोरोना वायरस के रिकार्ड सबसे ज्यादा मामले सामने आए, देखें पूरा आंकड़ा- India TV Hindi
Image Source : AP दिल्ली में आज कोरोना वायरस के रिकार्ड सबसे ज्यादा मामले सामने आए, देखें पूरा आंकड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना मरीजों के रिकॉर्ड एक दिन में 2414 नए मामले सामने आए। अब दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 47103 हो गयी है। बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 67 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में अबतक कोरोना की वजह से 1904 लोगों की मौत हो चुकी है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 8093 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें से 2414 लोग पॉजिटिव पाए गए। यानी 29.82% लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।

दिल्ली में कोरोना जांच की कीमत 2,400 रुपए तय

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की जांच दोगुनी करने के गृह मंत्री अमित शाह के फैसले के बाद 15 और 16 जून को 16,618 नमूने लिए गए जबकि 14 जून तक रोजाना 4,000 से 4,500 नमूनों की जांच हो रही थी। मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को गृह मंत्री द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद दिल्ली में कोविड-19 की जांच के लिए 2,400 रुपये कीमत निर्धारित की गयी है और अब ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी । 

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में कोविड-19 की जांच दोगुनी करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के 14 मई के फैसले के बाद 15 और 16 जून को 16,618 नमूने एकत्र किए गए। अब तक 6510 नमूनों की रिपोर्ट मिल चुकी है, बाकी रिपोर्ट 18 जून तक मिल जाएगी।’’ प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के निषिद्ध क्षेत्रों में संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का अभियान तेज किया गया है। 

दिल्ली के 242 निषिद्ध जोन में कुल 2,30,466 की आबादी में 15-16 जून के बीच 1,77,692 लोगों का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया। बाकी लोगों का सर्वेक्षण 20 जून तक हो जाएगा। दिल्ली में जांच बढ़ाने और तेजी से परिणाम देने के लिए गृह मंत्री के निर्देश के बाद 18 जून से आईसीएमआर द्वारा मंजूर ‘रैपिड एंटीजन’ पद्धति से जांच होगी। 

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे किट प्रदान किए जाने में दिल्ली को प्राथमिकता दी जाएगी और राष्ट्रीय राजधानी में 169 केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। महामारी से निपटने की रणनीति के लिए रविवार को शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के तीनों नगर निगमों के मेयर तथा आयुक्त के साथ उच्च स्तरीय बैठकें की थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement