नई दिल्ली. दिल्ली में मंगलवार को 1,606 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और 35 संक्रमितों की मौत हुई। इसके बाद कुल मामले 1.15 लाख के पार चले गए तो मृतकों का आंकड़ा 3400 से ज्यादा है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 3446 हो गई है।
यह लगातार चौथा दिन है जब कुल मामले 1,000 से 2000 के बीच आए हैं। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे (सक्रिय मामले) मरीजों की संख्या मंगलवार को 18,664 हो गई है जो सोमवार को 19,017 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को एक दिन में अबतक के सबसे ज्यादा 3,947 मामले सामने आए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले 1,15,346 हो गए हैं।
दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 93,236 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18,664 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 10,695 लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। दिल्ली में अब कुल 657 कंटेनमेंट जोन हैं। बीते बुधवार तक कंटेनमेंट जोन की संख्या 458 थी।कोरोना रोगियों के उपचार हेतु दिल्ली में एक और प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। यह बैंक भी किसी सामान्य ब्लड बैंक की तरह काम करेगा। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल कोरोना रोगी की प्लाज्मा थेरेपी के लिए यहां से प्लाज्मा हासिल कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने यह दूसरा प्लाज्मा बैंक लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में स्थापित किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, प्लाज्मा बैंक के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया है। मेरी जानकारी के मुताबिक अभी तक जितने भी लोग आए हैं सभी को प्लाज्मा मुहैया कराया गया है।
With input from Bhasha/IANS