नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के, शनिवार को 4,998 नये मामले सामने आये वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित कुल बिस्तरों में से 50 प्रतिशत बिस्तर खाली पड़े हैं। जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वर्तमान में बारह सौ से अधिक आईसीयू बिस्तर और लगभग 9,500 सामान्य बिस्तर खाली हैं। कुल पचास प्रतिशत से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं। इसलिए हम थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं।’’ मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर कुछ समस्याएं थी जिन्हें सुलझा लिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 4,998 नए मामले सामने के बाद संक्रमण की दर घट कर 7.24 प्रतिशत हो गयी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम है।
इस बीच राजधानी में रिकार्ड 69,051 नमूनों की जांच की गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है । बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से 89 और लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद राजधानी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 8,998 हो गयी है । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘सात नवंबर से दिल्ली में मामले और संक्रमण दर में कमी आ रही है। आज 5000 से कम मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई तथा संक्रमण दर 7.24 फीसदी है। उम्मीद है कि आगे भी आंकड़े कम होते जाएंगे। दिल्ली की जनता और दिल्ली की सरकार मिलकर संक्रमण की तीसरी लहर पर जीत हासिल करेगी। कृपया सभी एहतियात बरतते रहें।’’
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब तक की सबसे कम संक्रमण दर 23 अक्टूबर को 6.98 फीसदी थी। शुक्रवार को यह दर 8.51 प्रतिशत जबकि बृहस्पतिवार को 8.65 प्रतिशत एवं बुधवार को 8.49 फीसदी थी । इसके अनुसार दिल्ली में कल 69,051 नमूनों की जांच की गयी है जो एक रिकॉर्ड है । इनमें 33,147 आरटी-पीसीआर जांच और 35,904 त्वरित एंटीजन जांच शामिल है । बृहस्पतिवार को 64,455 नमूनों की जांच की गयी थी। राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर को सामने आये थे और और 18 नवंबर को कोविड-19 से सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हो गयी थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 5,61,742 हो गये हैं जिसमें से 5,16,166 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राजधानी में उपचाराधीन मामलों की संख्या 36,578 है जो शुक्रवार को 38,181 थी। दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को बढ़कर 5331 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है दिल्ली के पास इस तरह की पर्याप्त व्यवस्था है कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर कुछ सप्ताह के भीतर शहर की पूरी जनता का टीकाकरण किया जा सके।