नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायस के 206 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस के मामल 5 हजार की संख्या पार कर गए। अबतक राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 5104 मामले सामने आ चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में पिछले लगातार तीन दिनों से वायरस के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। मरने वालों में से 33 लोगों की उम्र साठ साल या उससे अधिक थी। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में से 20 की उम्र 50 से 59 साल के बीच थी जबकि 11 की उम्र 50 साल से कम थी।