दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में कोरोना का आंकड़ा 30000 को छूने के करीब है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आए हैं। वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 29943 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए। जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। कुल आंकड़े पर ध्यान दें तो दिल्ली में अबतक कोरोना की वजह से 874 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज 08 जून (सोमवार) सुबह 8 बजे तक देश में अबतक कोरोना के कुल 256611 केस सामने आए हैं। इनमें 125381 ऐक्टिव केस हैं जबकि 124095 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अबतक कुल 7135 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 9,983 नए मामले सामने आए हैं और 206 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 48.35 प्रतिशत जबकि डेथ रेट 2.78 प्रतिशत है।
एलजी ने पलटा फैसला, केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एलजी अनिल बैजल के द्वारा उनका फैसला पलटे जाने पर नाराजगी जाहिर की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है। देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है। शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें। हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे।"