Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 30000 के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटे में आए 1000 नए मामले

दिल्ली में 30000 के करीब पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, 24 घंटे में आए 1000 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में कोरोना का आंकड़ा 30000 को छूने के करीब है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 08, 2020 21:01 IST
Coronavirus Cases in Delhi- India TV Hindi
Image Source : AP Coronavirus Cases in Delhi

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में कोरोना का आंकड़ा 30000 को छूने के करीब है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आए हैं। वहीं 17 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 29943 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 1007 नए मामले सामने आए। जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। कुल आंकड़े पर ध्यान दें तो दिल्ली में अबतक कोरोना की वजह से 874 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज 08 जून (सोमवार) सुबह 8 बजे तक देश में अबतक कोरोना के कुल 256611 केस सामने आए हैं। इनमें 125381 ऐक्टिव केस हैं जबकि 124095 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं यानी ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में अबतक कुल 7135 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 9,983‬ नए मामले सामने आए हैं और 206‬ लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 48.35 प्रतिशत जबकि डेथ रेट 2.78 प्रतिशत है। 

एलजी ने पलटा फैसला, केजरीवाल ने जताया दुख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर एलजी अनिल बैजल के द्वारा उनका फैसला पलटे जाने पर नाराजगी जाहिर की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है। देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है। शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें। हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement