Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में चिंताजनक हालात! एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड मामले

Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में चिंताजनक हालात! एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड मामले

नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 38 हजार 529 हो गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 08, 2020 23:08 IST
coronavirus cases in delhi breaks all previous perday records । Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली म
Image Source : AP (FILE) Coronavirus cases in Delhi breaks all previous perday records । Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में चिंताजनक हालात! एक दिन में सामने आए रिकॉर्ड मामले

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी दिल्ली ने रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7 हजार 745 नए मरीज सामने आए, 6069 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि 77 लोगों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 38 हजार 529 हो गई है। कुल मामलों में से 3 लाख 89 हजार 683 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 6989 है। इस वक्त दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 41,857 है।

दिल्ली में कोविड-19 का तीसरा दौर सबसे अधिक बुरा: स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 का तीसरे दौर चरम पर है और मामलों की संख्या देखकर लगता है कि यह अब तक का सबसे बुरा चरण है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिये बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है, लेकिन होटलों और बारातघरों की सेवाएं लेने की अभी कोई योजना नहीं है।

जैन ने कहा, ''दिल्ली में कोविड-19 का तीसरा दौर चरम पर है। मामलों की संख्या से प्रतीत होता है कि यह अब तक का सबसे बुरा दौर है। लेकिन जल्द ही मामलों में कमी आनी शुरू हो जाएगी।''

मंत्री ने कहा कि मामलों में वृद्धि की वजह तेजी से जांच किया जाना और संक्रमितों का पता लगाना है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही मामलों में तेज वृद्धि का एक प्रमुख कारण है। जैन ने कहा, ''कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे मास्क नहीं पहनेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा। वे गलत सोच रहे हैं। जब तक कोविड-19 रोधी टीका तैयार नहीं हो जाता, तब तक मास्क ही एकमात्र दवा है। '' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement