नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले एकबार फिर से 10 हजार की संख्या पार कर गए हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1076 नए मरीज सामने आए, 890 मरीजों ने कोरोना बीमारी को मात दी और 11 मरीजों की मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1 लाख 40 हजार की संख्या पार कर गए हैं।
अबतक दिल्ली में कुल 1 लाख 40 हजार 232 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 26 हजार 116 मरीज कोरोना बीमारी को मात दे चुके हैं, जबकि इस बीमारी ने अबतक 4044 लोगों की जान ले ली है। इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 10 हजार 72 एक्टिव मामले हैं। दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, इस वक्त दिल्ली में 481 containment zones हैं।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली शहर के कोविड अस्पताल में 10,583 बेड खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें तो यहां 6646 बेड, कोविड हेल्थ सेंटर्स में 396 बेड खाली है। दिल्ली में अबतक 10 लाख 99 हजार 882 कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं।