Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में 2520 पॉजिटिव केस, 59 लोगों की मौत, 2617 लोग हुए ठीक

Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में 2520 पॉजिटिव केस, 59 लोगों की मौत, 2617 लोग हुए ठीक

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2520 मामले सामने आए हैं जबकि 59 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है वहीं 2617 लोग ठीक इस संक्रमण से ठीक होकर घर लौट गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 03, 2020 22:35 IST
Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में 2520 पॉजिटिव केस,  59 लोगों की मौत, 2617 लोग हुए ठीक- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में 2520 पॉजिटिव केस,  59 लोगों की मौत, 2617 लोग हुए ठीक

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2520 मामले सामने आए हैं जबकि 59 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है वहीं 2617 लोग ठीक इस संक्रमण से ठीक होकर घर लौट गए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 94,000 से अधिक हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 2,923 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

23 जून को राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 3947 नये मामले सामने आये थे। हालांकि पिछले पांच दिनों के दौरान नये मामलों की संख्या ऊपर नीचे हुई है और आंकड़ों में कोई विशेष रुख देखने को नहीं मिला है। 28 जून से एक जुलाई तक सामने आये मामले इस प्रकार हैं- 2,889 मामले (28 जून); 2,084 (29 जून); 2,199 (30 जून) और 2,442 (1 जुलाई)।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी अचानक लेह पहुंचे, CSD बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल नरवणे भी साथ

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की लेह यात्रा से बैकफुट पर चीन? कहा-कोई भी पक्ष ऐसा कदम न उठाए जिससे तनाव बढ़े

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में शुक्रवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 59 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बृहस्पतिवार को 2,864 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,923 हो गई है और कुल मामलों की संख्या 94,695 हो गई है।  (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement