Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में बढ़ रही कोरोना मामलों की रफ्तार, बीते 24 घंटों में सामने आए करीब एक हजार केस

दिल्ली में बढ़ रही कोरोना मामलों की रफ्तार, बीते 24 घंटों में सामने आए करीब एक हजार केस

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना दस्तक दे चुका है। संक्रमण से जुड़े मामलों की रफ्तार बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 25.98 प्रतिशत है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 11, 2023 20:57 IST, Updated : Apr 11, 2023 21:05 IST
Corona Update
Image Source : FILE कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 980 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 25.98 प्रतिशत है। 

इससे पहले जो अपडेट सामने आया था, उसके मुताबिक भारत में आज दैनिक कोविड -19 मामलों में मामूली कमी दर्ज की गई थी और पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5,676 नए मरीज मिले थे। 

सोमवार को कोविड के 5,880 नए मामले सामने आए थे और आज मरीजों की संख्या और कम दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में आज कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 37,093 बताई गई थी। 

कोरोना से संक्रमित कुल 44,200,079 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और रिकवरी दर बढ़कर 98.73% हो गई है। इस बीच, देश में पिछले 24 घंटों में 21 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या 53,10,00 हो गई। कोविड से फिलहाल मृत्यु दर 1.19% है।

ये भी पढ़ें: 

यूपी: कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे आरिफ को देखकर फुदकने लगा सारस, पूर्व CM अखिलेश ने VIDEO ट्वीट कर कही ये बात

पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो भरना होगा दोगुना जुर्माना, इस राज्य में लागू हुआ नियम

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement