Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए 83 नए मामले, बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत

दिल्ली में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए 83 नए मामले, बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं 83 नए मामले सामने आये हैं। साल 2023 में दिल्ली में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इससे पहले 9 जनवरी को कोरोना के एक मरीज की मौत हुई थी।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Mar 21, 2023 22:30 IST, Updated : Mar 21, 2023 22:30 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत हो गई है। वहीं 83 नए मामले सामने आये हैं। इससे पहले बीते 14 मार्च को साल में पहली बार 10 से ज्यादा मामले सामने आए थे। संक्रमण दर तीन फीसदी रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 14 मार्च को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा साल में सबसे ज्यादा था। इसके बाद एक बार फिर 83 मामले सामने आए हैं। बता दें, इससे पहले 29 दिसंबर को 11 मामले सामने आए थे। बता दें, काफी समय बाद दिल्ली में कोरोना से किसी मरीज की मौत हुई है। जो काफी डराने वाला है। वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.83 फीसदी पहुंच गयी है। 

साल 2023 में दिल्ली में कोरोना से यह दूसरी मौत है

दरअसल, साल 2023 में दिल्ली में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इससे पहले 9 जनवरी को कोरोना के एक मरीज की मौत हुई थी। बता दें, दिल्ली में बीते दो दिनों में कोरोना संक्रमण दर दोगुनी हो गई है। दिल्ली में जहां 18 मार्च को संक्रमण दर 3.52 फीसदी थी, वहीं 20 मार्च को 7 फीसदी के करीब हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 मार्च को दिल्ली में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए। 

मार्च 19 को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए थे 

वहीं मार्च 19 को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए थे और कोरोना संक्रमण दर 3.95 फीसदी थी। इससे पहले 18 मार्च को कोरोना के 58 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail