देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी कोरोना के मामले 20 हजार का आंकड़ा पार गए हैं। दिल्ली पुलिस के 300 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के एडिशनल कमिश्नर और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर चिन्मोय बिस्वाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
महाराष्ट्र में 114 पुलिसकर्मी और 18 वरिष्ठ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें 13 डीसीपी, 4 एडिशनल सीपी, और एक जॉइंट सीपी शामिल हैं। बीते 48 घंटे में कोरोना से 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए, 10,179 रिकवरी हुई और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 23.53 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी 60,733 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 15,49,730 मामले सामने आ चुके हैं।
वहीं, दिल्ली में अबतक कुल 14,63,837 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कुल 25,160 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 60,733 है, जिनमें से 35,714 गृह पृथकवास में हैं। पिछले दिन 79,954 आरटी-पीसीआर समेत कुल 96,678 जांच की गईं। दिल्ली में रविवार को, पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी।
दिल्ली के कोरोना अस्पतालों की बात करें तो इस समय अस्पतालों में कुल 1800 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 182 कोविड संदिग्ध हैं। 1800 कुल मरीजों में 1442 दिल्ली से हैं और 176 दिल्ली से बाहर के हैं, इनमें से 440 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जिनमें से 44 मरीज गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं। वहीं, 310 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।