Highlights
- दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 15,49,730 मामले सामने आ चुके हैं
- दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 25,160 लोगों की मौत हो चुकी है
- लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं: केजरीवाल
Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए, 10,179 रिकवरी हुई और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 23.53 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी 60,733 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 15,49,730 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,63,837 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो अबतक कुल 25,160 लोगों की मौत हो चुकी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 60,733 है, जिनमें से 35,714 गृह पृथकवास में हैं। पिछले दिन 79,954 आरटी-पीसीआर समेत कुल 96,678 जांच की गईं। दिल्ली में रविवार को, पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी।
दिल्ली के कोरोना अस्पतालों की बात करें तो इस समय अस्पतालों में कुल 1800 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 182 कोविड संदिग्ध हैं। 1800 कुल मरीजों में 1442 दिल्ली से हैं और 176 दिल्ली से बाहर के हैं, इनमें से 440 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जिनमें से 44 मरीज गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं। वहीं, 310 मरीज आईसूयू में भर्ती हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग मुताबिक, कुल डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में 14,222 बेड्स में से 1800 पर मरीज हैं। अभी भी दिल्ली में अभी 12422 बेड (87.34%) खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर्स में 4,482 बेड में से 627 पर मरीज हैं और 3855 बेड खाली पड़े हैं। कोविड हेल्थ सेंटर्स में 158 बेड में से सिर्फ 23 पर ही मरीज हैं और 135 बेड अभी भी खाली हैं। दिल्ली में अभी 35, 714 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.63 फीसदी है। बीते 24 घंटे में हुए 96,678 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 79954 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 167824 एंटीजेन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली अबतक कुल 33483752 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है और यदि लोग मास्क पहनने के नियम का पालन करते हैं, तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की। केजरीवाल ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''कोविड-19 मामलों का बढ़ना चिंता की बात है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बहुत कम लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। मास्क पहनना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप मास्क पहनना जारी रखेंगे, तो लॉकडाउन नहीं लगेगा। फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्र के साथ मिलकर कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ''हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है ताकि आजीविका प्रभावित न हो।''
दिल्ली की जेलों में डिस्पेंसरी को कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किया गया
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली की तीन जेलों में बनी डिस्पेंसरी को कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किया गया है। साथ ही तिहाड़ जेल में स्थित अस्पताल में स्थापित नयी ऑक्सीजन इकाई को चार दिनों में चालू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल परिसरों में वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर कोविड-19 के हल्के लक्षण वाले बंदियों के लिए कई मेडिकल पृथक-वास बैरक बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों को उसी जेल परिसर में पृथक-वास में रखा जाएगा, जिनके नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं।