Highlights
- दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के पार पहुंची
- दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2,716 नए मामले सामने आए
- दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों से बढ़ी चिंता
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। नए साल के पहले दिन शनिवार को कोरोना मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले 2700 के पार पहुंच गए। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (COVID19) संक्रमण के 2,716 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते दिन (शुक्रवार) आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत ज़्यादा है। गत 21 मई के बाद से मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 3.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 765 मरीज ठीक हुए जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में हुए 74,622 (64,623 RT-PCR टेस्ट और 9999 एंटीजन टेस्ट) लोगों का टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अबतक कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,27,99,557 पर पहुंच गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 6,360 हो गई है। वहीं दिल्ली में अबतक कोरोना के कुल 1450927 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें करीब 1419459 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक कुल 25,108 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.73 प्रतिशत है। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 1243 हो गई है। दिल्ली में अभी कुल 3248 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा
दिल्ली में वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक राष्ट्रीय राजधानी में अबतक कुल 2 करोड़ 63 लाख 64 हजार 756 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें पहली डोज लेने वालों की संख्या 1 करोड़ 52 लाख 22 हजार 436 है। वहीं पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुके लोगों की संख्या 1 करोड़ 11 लाख 42 हजार 320 है।