Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों वाली चौथी और अंतिम लिस्ट को जारी कर दिया है। बता दें कि पार्टी ने तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jan 16, 2025 6:46 IST, Updated : Jan 16, 2025 6:55 IST
Congress released the fourth list of candidates for Delhi elections know who got the ticket from whe
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इस बीच भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ चुकी हैं। तीनों ही दलों द्वारा एक दूसरे पर खूब जुबानी हमला किया जा रहा है। हालांकि इस बीच कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट को जारी कर दिया है। बता कांग्रेस ने बवाना सीट से सुरेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भडाना को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम

बता दें कि इससे पूर्व दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 16 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट को जारी किया था। कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में कृष्णा तीरथ का नाम भी शामिल है, उनको पटेल नगर से टिकट दिया गया है तो वहीं धर्मपाल लाकड़ा को मुंडका से उम्मीदवार बनाया गया है। एक सीट पर उम्मीदवार बदला गया है। गोकलपुर सीट से ईश्वर बागड़ी को टिकट दिया गया है। पहले प्रमोद कुमार जयंत का नाम घोषित किया गया था, अब ईश्वर बागड़ी दावेदारी करेंगे। पार्टी ने अरीबा खान को ओखला से, पालम से मांगे राम को तो वहीं आर के पुरम से विशेष टोकस को टिकट दिया गया है। वहीं, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस की पहली और दूसरी लिस्ट

इससे पहले कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में 26 नामों का ऐलान किया था। कांग्रेस ने जंगपुरा फरहाद सूरी को टिकट दिया है। ये आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट है। इसके अलावा सीमापुरी से राजेश लिलोठिया, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा और बिजवासन से देवेंद्र सहरावत चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन को टिकट दिया है। वहीं, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ को टिकट दिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement