नई दिल्ली: दिल्ली में अपनी खोई जमीन तलाशने की कोशिश कर रही कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर और जोरदार वार करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने मंगलवार को 5 विशेष ‘मोबाइल वैन’ की शुरुआत की जो दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगी। ये वैन लोगों को आगामी चुनावों के लिए पार्टी के 5 वादों और आम आदमी पार्टी की ‘विफलताओं’ के बारे में जानकारी देंगी। ‘10 साल से रुके विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस है जरूरी’ नारे के साथ शुरू की गई LED वैन को दिल्ली के पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिल्ली चुनावों में क्या हैं कांग्रेस के 5 वादे?
कांग्रेस के 5 वादों में ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की सहायता, दिल्ली के सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना और शिक्षित, बेरोजगार युवाओं के लिए प्रति माह 8,500 रुपये की वित्तीय सहायता शामिल हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि ये वैन लोगों को पार्टी शासित राज्यों में पार्टी द्वारा पूरे किए गए वादों के बारे में भी जानकारी देंगी। बता दें कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ उतरी है और अपनी खोई जमीन तलाश करने की कोशिश कर रही है। 2013 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से ही सत्ता छीनी थी।
राहुल गांधी ने भी AAP पर साधा था निशाना
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के सीलमपुर में आयोजित पार्टी की रैली में उस समय की याद दिलाई जब शहर पर शीला दीक्षित का शासन था। कांग्रेस नेता ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते जैसी सरकार चलाई उसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी रैली में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। दिल्ली में चुनाव से पहले राहुल की पहली रैली उस इलाके में हुई, जो 2020 में सांप्रदायिक हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित था। दंगों में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। (भाषा)