Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ ED में शिकायत, संजय सिंह बोले- 11-11 सौ रुपये बांटे जा रहे

प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ ED में शिकायत, संजय सिंह बोले- 11-11 सौ रुपये बांटे जा रहे

संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि इन नेताओं ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को नकद राशि बांटी थी।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Malaika Imam Published : Dec 26, 2024 17:46 IST, Updated : Dec 26, 2024 17:46 IST
संजय सिंह
Image Source : PTI संजय सिंह

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेताओं प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि इन नेताओं ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को नकद राशि बांटी थी। यह वही सीट है, जहां से AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल विधायक हैं और एक बार फिर यहां से चुनावी मैदा में हैं। केजरीवाल के सामने कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को उतारा है। वहीं, नई दिल्ली सीट से बीजेपी की ओर से प्रवेश सिंह वर्मा का नाम तय बताया जा रहा है।

"अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया"

संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमें केवल शिकायत मिली है। किसी भी अधिकारी ने हमें कोई कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया। ED क्या करेगी, मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन उन्होंने हमारी शिकायत प्राप्त कर ली है।" संजय सिंह ने कहा, "वोट खरीदने के लिए पैसा खुलेआम बांटा जा रहा है। 11-11 सौ रुपये बांटे जा रहे हैं और प्रवेश वर्मा सीना ठोक कर कह रहे हैं कि हम बांटेंगे। ED कार्यालय आने से पहले मेल करके आया हूं, लेकिन किसी अधिकारी ने मिलकर शिकायत नहीं सुनी है। उनके ऑफिस में रिसीव करवाया गया है। प्रवेश वर्मा के घर में करोड़ों रुपये हैं, लेकिन कोई छापा नहीं मार जा रहा है। इनकम टैक्स से भी शिकायत करेंगे। सीधे मानी लॉन्ड्री का मामला है।"

AAP की ‘महिला सम्मान’ योजना पर सवाल 

वहीं, पार्टी की 'महिला सम्मान योजना को लेकर संजय सिंह ने कहा कि राशि चुनाव जीतने के बाद हर महिलाओं को देंगे। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से AAP की ‘महिला सम्मान’ योजना की शिकायत करते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर रही है। दीक्षित ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आप के कार्यकर्ता महिलाओं से एक ऐसी योजना के लिए फॉर्म भरवाकर उनके फोन नंबर और पते जुटा रहे हैं, जो वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं है। दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘महिला सम्मान योजना’ पहले से ही लागू है, जो सच नहीं है।

योजना को लेकर संदीप दीक्षित का बयान 

दीक्षित ने कहा, "कोई भी राजनीतिक दल कुछ भी वादा कर सकता है। अगर उन्होंने कहा होता कि वे चुनाव जीतने पर 2,100 रुपये देंगे, तो कोई मुद्दा नहीं था, लेकिन उन्होंने कहा कि 1,000 रुपये की योजना चल रही है और वे इसके तहत राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देंगे। वे महिलाओं से इस योजना के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं।" दिल्ली सरकार के दो विभाग ने बुधवार को कहा था कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है। विभागों ने कहा कि इस योजना के लिए जो जानकारी जुटाई जा रही है, वह धोखाधड़ी का मामला है। उन्होंने कहा कि वे महिलाओं से फोन नंबर और पते एकत्र कर रहे हैं। दीक्षित ने कहा, "अगर ये धोखाधड़ी का मामला है तो इसकी जांच होनी चाहिए और इस धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले दो लोगों, आतिशी और केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। सभी आप कार्यकर्ताओं को (सूचना एकत्र करने से) रोका जाना चाहिए और दिल्ली पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो।"

ये भी पढ़ें- 

भारत में इन नामों को सबसे ज्यादा क्यों किया गया सर्च? देखें टॉप 10 लिस्ट

BJP के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा, गायिका ने मांगी माफी, लालू यादव भड़के

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement