Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR में फिर बारिश, बढ़ेगी ठंड; हवा में सुधार के बाद हटा GRAP-3, पढ़े पूरी डिटेल

दिल्ली-NCR में फिर बारिश, बढ़ेगी ठंड; हवा में सुधार के बाद हटा GRAP-3, पढ़े पूरी डिटेल

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से बारिश हुए है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश की वजह ठंड बढ़ेगी। वहीं हवा में सुधार के बाद दिल्ली-एनसीआर से GRAP-3 के तहत लागू प्रतिबंध हटा लिये गए हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 06, 2025 7:11 IST, Updated : Jan 06, 2025 9:27 IST
दिल्ली-NCR में फिर बारिश के आसार।
Image Source : ANI/FILE दिल्ली-NCR में फिर बारिश के आसार।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों ठंड का सितम जारी है। हालांकि इस सर्दी पर अभी भी लगाम नहीं लगने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड और अधिक बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। ऐसे में बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ेगी। वहीं दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ होने के बाद GRAP-3 हटा लिया गया है। फिलहाल आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा नोएडा का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

राजधानी दिल्ली में लोगों को अभी भी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों तक बारिश की आशंका जताई गई है। सोमवार को नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में बारिश हो सकती है। दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बारिश हो सकती है। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार की सुबह बारिश शुरू भी हो गई है। वहीं बारिश की वजह से तापमान भी कम होगा। मौसम विभाग ने 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अलर्ट जारी किया है।

हटाया गया GRAP-3

वहीं दिल्ली-एनसीआर की हवा में सुधार होने के बाद रविवार को GRAP-3 के तहत लगे प्रतिबंधों को वापस ले लिया गया है। रविवार को शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत एएक्यूआई 339 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता में और सुधार होने की संभावना है। इसके अलावा आईएमडी ने अगले दो-तीन दिनों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने का अनुमान है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने क्षेत्र के अधिकारियों को तीसरे चरण के तहत निर्धारित प्रतिबंधों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। 

GRAP-3 के तहत प्रतिबंध

बता दें कि जीआरएपी चरण तीन के तहत निजी क्षेत्र में गैर-आवश्यक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाता है। चरण तीन के तहत, पांचवीं तक की कक्षाएं ‘हाइब्रिड’ (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) तरीके में चलाना आवश्यक है। माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है। चरण तीन के तहत, दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल कारों (4-पहिया वाहन) का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। दिव्यांग व्यक्तियों को छूट दी गई है। 

चार चरणों में लागू होता है GRAP

सर्दियों के दौरान, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है - चरण एक (खराब, एक्यूआई 201-300), चरण दो (बहुत खराब, एक्यूआई 301-400), चरण तीन (गंभीर, एक्यूआई 401-450), और चरण चार (अतिगंभीर, एक्यूआई 450 से ऊपर)। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियां, वाहनों से निकलने वाला धुआं, पराली जलाना, पटाखे फोड़ना तथा अन्य स्थानीय प्रदूषण स्रोत सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता को खतरनाक बना देते हैं। 

यह भी पढ़ें-

BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, खाली कराया गांधी मैदान

उद्धव गुट के कई नेता शिवसेना में हुए शामिल, एकनाथ शिंदे बोले- चुनाव नतीजे विरोधियों के मुंह पर तमाचा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement