Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली को शुद्ध हवा लौटाएंगी सीएम रेखा, पढ़िए प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या कर रहीं?

दिल्ली को शुद्ध हवा लौटाएंगी सीएम रेखा, पढ़िए प्रदूषण कम करने के लिए क्या-क्या कर रहीं?

एमसीडी, पीडब्लूडी, डीडीए और अन्य सम्बंधित रोड ओनिंग एजेंसियो को डिवाइडर को ठीक करने और पौधे लगाने के निर्देश दिए गए।दिल्ली की लगभग 250 रोड स्ट्रेच पर ट्रैफिक आवाजाही के दौरान कंजेशन को समाप्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 16, 2025 17:14 IST, Updated : Mar 16, 2025 17:15 IST
Rekha Gupta
Image Source : PTI रेखा गुप्ता

वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरा प्लान बना लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वादा किया कि पूरी रिंग रोड को धूल-मुक्त बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने एमसीडी और पीडब्ल्यूडी को विशेष अभियान चलाने के लिए विशेष निर्देश दिए। सीएम रेखा ने एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डीडीए और अन्य संबंधित सड़क स्वामित्व एजेंसियों को सेंट्रल वर्ज की मरम्मत करने और सड़क के किनारे पेड़ लगाने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली की करीब 250 सड़कों पर यातायात के दौरान भीड़भाड़ को दूर करने के लिए यातायात पुलिस और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक बसों की वास्तविक समय पर निगरानी और रूट युक्तिकरण योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अलावा निजी वाहनों से प्रदूषण कम करने के लिए सख्त पीयूसी (प्रदूषण नियंत्रण में) जांच की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने ठोस और कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने  विभिन्न उपायों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार वैज्ञानिक और सतत उपायों के माध्यम से वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सड़क किनारे हरित पट्टी विकसित करने, आधुनिक तकनीकों से धूल नियंत्रण करने और सार्वजनिक परिवहन को सुदृढ़ बनाने के साथ, हम दिल्लीवासियों को एक साफ़, स्वस्थ और हरा-भरा भविष्य देने के लिए तत्पर हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने एमसीडी, पीडब्लूडी , डीडीए और अन्य सम्बंधित रोड ओनिंग एजेंसियो को रोड के किनारे पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं। 

सीएम रेखा गुप्ता ने आगे बताया कि दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पूरी रिंग रोड को डस्ट फ्री बनाया जाएगा। जिसके लिए रिंग रोड पर रेगुलर मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग की जाएगी। और सड़क किनारे धूल के जमाव को रोकने के लिए वॉटर स्प्रिंकलर्स का इस्तेमाल होगा। साथ ही निर्माण स्थलों पर डस्ट कंट्रोल मैनेजमेंट को सख्ती से लागू किया जाएगा और पीयूसी के सघन जांच के निर्देश भी दिए गए है। 

ट्रैफिक जाम से निपटने का प्लान

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए 250 प्रमुख सड़को को चिन्हित किया गया है और सभी सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गए है वह दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से ट्रैफिक जाम के कारणों का निदान करें। साथ ही प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर किया जाएगा। सार्वजनिक परिवहन को अधिक कुशल बनाने के लिए डीटीसी बसों की रूट रेशनलाइजेशन योजना पर भी काम किया जाएगा। इससे सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुविधाजनक बनाया जाएगा और निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी। सार्वजनिक बसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है। 

क्या है सरकार का प्लान?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सड़क किनारे हरित पट्टी विकसित करने, ट्रैफिक सुधार और सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुचारू बनाने से राजधानी की वायु गुणवत्ता में बड़ा सुधार होगा। दिल्ली सरकार पर्यावरण सुधार और प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार, विभिन्न एजेंसियों और आम जनता के सहयोग से ठोस कदम उठाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

(अनामिका गौर की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement