Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'काम चलाऊ सीएम' वाले बयान पर आतिशी ने दिया जवाब, LG को लिखा पत्र; केजरीवाल के लिए कही ये बात

'काम चलाऊ सीएम' वाले बयान पर आतिशी ने दिया जवाब, LG को लिखा पत्र; केजरीवाल के लिए कही ये बात

दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को एक पत्र लिखकर केजरीवाल द्वारा उन्हें काम चलाऊ सीएम बताने पर इसे पद का अपमान बताया था। वहीं अब सीएम आतिशी ने राज्यपाल वीके सक्सेना के इस पत्र का जवाब दिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 30, 2024 11:00 pm IST, Updated : Dec 30, 2024 11:00 pm IST
सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र।- India TV Hindi
Image Source : PTI सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पत्र का जवाब दिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर जवाब दिया है। उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में आतिशी ने कहा, 'आप गंदी राजनीति करने की वजह दिल्ली की बेहतरी पर ध्यान दीजिए। अरविंद केजरीवाल जी ने साढ़े नौ साल दिल्ली की बेहतरी के लिए काम किया।' आतिशी ने आगे कहा, 'मैं अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिखाए रास्ते पर सरकार चला रहीं हूं।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'एक महिला होने के नाते मैं आपके द्वारा महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डालने से व्यक्तिगत रूप से आहत हूं।'

जनता ने केजरीवाल में दिखाया विश्वास

आतिशी ने अपने पत्र में कहा, 'दिल्ली के लोगों ने बार-बार इस सरकार और अरविंद केजरीवाल में अपना विश्वास दिखाया है। वास्तविकता यह है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सबसे बड़े नेता हैं और उन्हें दिल्ली की जनता ने बार-बार अपने हित में काम करने के लिए चुना है। दूसरी ओर, यह स्पष्ट है कि उपराज्यपाल का कार्यालय अब भाजपा के छद्म रूप में काम कर रहा है और भाजपा के हितों की रक्षा के उत्साह में आम दिल्लीवासियों के जीवन को नुकसान पहुंचा रहा है।'

लोगों की आकांक्षाओं को दी जाए प्राथमिकता

आतिशी ने कहा, 'मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप ऐसी क्षुद्र राजनीति को छोड़ें और इसके बजाय सहयोग को बढ़ावा देने और सरकार को लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में सक्षम बनाने पर ध्यान केंद्रित करें। आपके कार्यों ने लोगों द्वारा उपराज्यपाल के पद के प्रति रखे गए सम्मान को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है और आपके पूर्ववर्तियों द्वारा छोड़ी गई विरासत को धूमिल किया है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम लोगों के जनादेश का सम्मान करें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों की आकांक्षाओं को बाकी सभी चीजों से ऊपर प्राथमिकता दी जाए। मैं दिल्ली की बेहतरी के लिए अधिक कुशल और सामंजस्यपूर्ण कामकाजी माहौल बनाने में आपके सहयोग की आशा करती हूं।'

यह भी पढ़ें- 

'केजरीवाल ने आतिशी को कहा काम चलाऊ सीएम', आहत हुए LG ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

पब ने इंविटेशन के साथ भेजा कंडोम और ORS, नए साल पर किया ऐसा काम; की गई शिकायत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement