Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. "चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए", दिल्ली इलेक्शन से पहले CM ने लगाई गुहार

"चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए", दिल्ली इलेक्शन से पहले CM ने लगाई गुहार

मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वह अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हैं। आतिशी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 लाख रुपये चाहिए।

Reported By : Shoaib Raza Edited By : Malaika Imam Published : Jan 12, 2025 10:25 IST, Updated : Jan 12, 2025 10:43 IST
दिल्ली की सीएम आतिशी
Image Source : PTI दिल्ली की सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी (AAP) बनी है, तब से दिल्ली के आम लोगों ने AAP को सपोर्ट किया और डोनेट किया। 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे, घर-घर जाते थे, लोग छोटे-छोटे डोनेशन देते थे। नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे, लोग 10 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये उसमें डालते थे। AAP की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते थे। जिन दलों ने बिजनेसमैन से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें बिजनेसमैन के लिए काम करती हैं।

"डोनेशन से ही कालकाजी से चुनाव लड़ूंगी"

उन्होंने कहा, "आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं। मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये चाहिए। दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे। atishi.aamaadmiparty.org इस लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं। आप चाहें तो 100 रुपये डोनेट करें, हजार रुपये डोनेट करें या उससे ज्यादा डोनेट करें, लेकिन आप लोगों के ही डोनेशन से मैं कालकाजी में विधानसभा चुनाव लडूंगी।"

"गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है"

आतिशी ने कहा, "गलत तरीके से चुनाव लड़ना आसान है। 40 लाख रुपये मुख्यमंत्री के लिए इकट्ठा करना गलत तरीके से आसान है। दिल्ली का 77000 करोड़ बजट है। अगर हम गलत तरीके से पैसे इकट्ठा करना चाहें, बेमानी से पैसा इकट्ठा करना चाहें, तो 40 लाख रुपये इकट्ठा करने में एक दिन भी नहीं लगेगा।"

ये भी पढ़ें-

"मेरी पत्नी बहुत खूबसूरत है, उसे निहारना अच्छा लगता है", काम के घंटे पर छिड़ी बहस के बीच आनंद महिंद्रा ने ली चुटकी

कैसे प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बीच बढ़ीं नजदीकियां, किसने किया पहले प्रपोज?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement