Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. CM केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत, कहा- वो एक पब्लिक सर्वेंट हैं, लेकिन...

CM केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत, कहा- वो एक पब्लिक सर्वेंट हैं, लेकिन...

सीएम केजरीवाल के खिलाफ ईडी कोर्ट पहुंच गई है और ईडी ने कोर्ट को बताया है कि केजरीवाल समन देने के बाद भी पेश नहीं हो रहे हैं। ईडी के इस मूव के बाद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Reported By : Atul Bhatia Written By : Rituraj Tripathi Published : Feb 03, 2024 19:52 IST, Updated : Feb 03, 2024 20:09 IST
Arvind Kejriwal
Image Source : FILE अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी उनके खिलाफ कोर्ट पहुंच गई है। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि केजरीवाल समन देने के बाद भी पेश नहीं हो रहे हैं। वो एक पब्लिक सर्वेंट हैं। कोर्ट 7 फरवरी को इस मामले में सुनवाई करेगा।

किस धारा के तहत दर्ज हुई शिकायत?

शिकायत आईपीसी की धारा 174 (कानूनी आदेश का पालन नहीं करना), धारा 63 (4) पीएमएलए (ऐसा व्यक्ति जो जानबूझकर जारी किए गए किसी भी निर्देश की अवहेलना करता है), धारा 50 (समन करने की शक्तियां) के तहत दर्ज की गई है।

बीजेपी ने साधा केजरीवाल पर निशाना

समन का पालन नहीं करने जब ईडी ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वह जांच में शामिल होने से डरते हैं। केजरीवाल जब आरोप लगाते हैं, तब भी भागते हैं और जब उन पर आरोप लगते हैं, तब भी भागते हैं।  ये इंडिया गठबंधन का चरित्र बन गया है। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल को जवाब देना होगा।

केजरीवाल ने हालही में केंद्र सरकार पर साधा था निशाना

हालही में केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, 'मुझे क्राइम ब्रांच के इस पुलिस ऑफिसर से सहानुभूति है। इनका क्या क़सूर है? इनका काम है दिल्ली में क्राइम रोकना। पर इनसे क्राइम रोकने की बजाय इस क़िस्म की नौटंकी करवाई जा रही है। इसीलिए दिल्ली में इतना क्राइम बढ़ रहा है।'

केजरीवाल ने कहा, 'इनके पोलिटिकल आका मुझसे पूछ रहे हैं कि AAP के किस-किस MLA को तोड़ने की कोशिश की गई? पर मुझसे ज़्यादा तो आपको पता है? आपको तो सब कुछ पता है? केवल दिल्ली क्यों, पूरे देश भर में पिछले कुछ सालों में दूसरी पार्टियों के कौन कौन से MLA तोड़कर सरकारें गिराई गईं, आपको तो सब पता है? फिर ये ड्रामा क्यों?'

ये भी पढ़ें: 

दिल्ली: 5 लाख की रिश्वत लेना कस्टम अधिकारी और पत्नी को पड़ा महंगा, हुई जेल और लगा इतने लाख का जुर्माना

राहुल गांधी के साथ हो गया खेला! देवघर में की बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा लेकिन बाहर निकले तो लगे मोदी-मोदी के नारे

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement