Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Coronavirus: CM अरविंद केजरीवाल का दावा, दिल्ली में अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं

Coronavirus: CM अरविंद केजरीवाल का दावा, दिल्ली में अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ रखी है और वह विजयी साबित होगी लेकिन इसमें वक्त लगेगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 27, 2020 14:01 IST
Coronavirus: CM अरविंद केजरीवाल का दावा, दिल्ली में अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं- India TV Hindi
Image Source : PTI Coronavirus: CM अरविंद केजरीवाल का दावा, दिल्ली में अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ रखी है और वह विजयी साबित होगी लेकिन इसमें वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों और जांच की संख्या बढ़ाकर, घर में पृथक-वास कर रहे रोगियों को ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया कराकर, प्लाज्मा थैरेपी उपलब्ध कराकर और सर्वेक्षण तथा जांच के जरिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है और अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में उपलब्ध 13,500 में से 7,500 बिस्तर खाली हैं। सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि अभी शहर में कोविड-19 के लिए रोज करीब 20,000 नमूनों की जांच की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना वायरस कितना फैल चुका है इसका पता लगाने के लिए सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। शनिवार को शुरू हुए इस सर्वेक्षण के तहत 20,000 नमूने एकत्रित किए जाएंगे।

सीएम ने कहा कि हमने कई होटलों को अस्पताल के साथ जोड़ा, होटल नाराज हुए कोर्ट में गए। हमने कोर्ट में लड़ाई लड़ी और जीत गए। पिछले एक महीने में हमने होटल के अंदर 3,500 बेड तैयार किए हैं। अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 2,000 बेड और तैयार हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में विदेशों से, खासकर उन देशों से जहां कोरोना ज़्यादा फैला था, वहां से 35,000 लोग दिल्ली आए। कुछ लोगों को क्वारंटीन किया था, लेकिन करीब 35,000 लोगों को घर भेजा गया। ये सब लोग अपने घर गए और एक से दूसरे, दूसरे से तीसरे को कोरोना फैलता गया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement