Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? CM केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? CM केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली सरकार की ओर से साफ किया गया है कि यहां फिर से लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसके बारे में बताया है। CM केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।" 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 15, 2020 15:01 IST
दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? CM केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? CM केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार और बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। अब यहां हर रोज 2 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आने लगे हैं। यह आंकड़े चिंता का विषय है। हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से साफ किया गया है कि यहां फिर से लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसके बारे में बताया है। CM केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है।" 

बता दें कि रविवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 2,224 नए मामले सामने आए जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 41,000 के पार चला गया। वहीं, राजधानी में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,327 तक पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रविवार को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए।

इसी बीच आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर की गई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चार मुख्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को जानकारी दी और इस मामले में उनके सुझाव मांगे। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बसपा के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।

संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को लेकर चिंताओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, और दिल्ली के तीन नगर निगमों के महापौर और आयुक्तों के साथ बैठक की थी।

शाह ने कहा था कि दिल्ली में अगले दो दिन में जांच क्षमता दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे बढ़ा कर तीन गुना किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू की जाएगी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावित क्षेत्रों यानी हॉटस्पॉट्स में घर-घर जाकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा था कि कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर मोदी सरकार ने दिल्ली को 500 रेलवे बोगियां भी उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए 60 प्रतिशत बिस्तर कम दर पर उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व जांच की दर तय करने के लिए नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गयी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement