मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अभी तक लोगों को प्लाज्मा लेने में दिक्कत आ रही थी। अब प्लाज्मा बैंक बन जाने से उम्मीद करते हैं कि लोगों की दिक्कत कम होगी। लेकिन, ये प्लाज्मा बैंक तभी सफल होगा जब लोग आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करेंगे। जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वो आगे आएं और प्लाज्मा डोनेट करें।"
उन्होंने कहा कि अगर आप कोरोना से ठीक हुए हैं और आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है तथा वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा है तो आप प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। हालांकि, जो महिलाएं कभी गर्भवती हुई हैं और जिन लोगों को शुगर की बीमारी है, वह प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आप प्लाज्मा देना चाहते हैं तो 1031 पर कॉल करके या फिर 8800007722 पर व्हाट्सएप करके हमें जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद हमारे डॉक्टर्स आपके संपर्क में आएंगे और आगे की प्रक्रिया को शुरू करेंगे।