Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: मंदिर में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर; पुलिस ने संभाला मोर्चा

दिल्ली: मंदिर में एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर; पुलिस ने संभाला मोर्चा

मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। साथ ही पुलिस ने बताया कि घटना के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। इन सभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच की जा रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 05, 2024 18:33 IST, Updated : Nov 05, 2024 18:37 IST
मंदिर परिसर में पथराव
Image Source : FILE PHOTO मंदिर परिसर में पथराव

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक मंदिर में किशोरों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद जमकर पथराव हुआ। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इस घटना में दो नाबालिग लड़के घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दोनों की हालत सामान्य बताई गई है। 

सोमवार रात की है घटना

पथराव की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें कुछ लड़कों को एक मंदिर में एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते देखा जा सकता है। पुलिस ने कहा कि घटना सोमवार रात करीब 8:15 बजे हुई और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

एक ही समुदाय के दो किशोर भिड़े

पुलिस के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘हमें एक मंदिर में पथराव की घटना के संबंध में कई पीसीआर कॉल मिलीं। महिंद्रा पार्क पुलिस थाने की कई टीम तुरंत मौके पर पहुंचीं और शुरुआती जांच से पता चला कि एक ही समुदाय के किशोरों के दो समूह आपस में भिड़ गए।’ 

जांच के लिए कई टीमें गठित

अधिकारी ने बताया कि दोनों समूहों के बीच पुराना विवाद था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) अभिषेक धानिया ने एक वीडियो संदेश में कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पूरे मामले को गलत तरीके से पेश किया है।

की जाएगी कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने कहा हमारी साइबर टीम ने कुछ सोशल मीडिया हैंडल की पहचान की है जो पूरी घटना के बारे में गलत सूचना फैला रहे थे। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले पर सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है।


भाषा इनपुट के साथ

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement