Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में चीन का नागरिक गिरफ्तार, 100 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े हैं तार

दिल्ली में चीन का नागरिक गिरफ्तार, 100 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े हैं तार

दिल्ली की शाहदरा साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम फैंग चेनजिन है जिसके तार100 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े हैं।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Subhash Kumar Updated on: November 19, 2024 9:56 IST
गिरफ्तार चीनी नागरिक फैंग चेनजिन।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गिरफ्तार चीनी नागरिक फैंग चेनजिन।

दिल्ली: शाहदरा साइबर पुलिस स्टेशन ने रुपये से अधिक की धोखाधड़ी से जुड़े एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में एक चीनी नागरिक फैंग चेनजिन को गिरफ्तार किया है। 43.5 लाख. यह धोखाधड़ी व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से आयोजित ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग घोटालों के माध्यम से व्यक्तियों को लक्षित करके की गई थी। पुलिस के होश तब उड़ गए जब उन्हें मालूम चला कि गिरफ्तार आरोपी फेंग चेनजिन पहले भी ऐसे ही दो  ठगी के मामलों में शामिल है। जांच को आगे बढ़ाने पर ठगी का ये रैकेट 100 करोड़ रुपयों के भी पार चला गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया है कि बीते 24 जुलाई की तारीख को सुरेश कोलिचियिल नाम के शख्स की ओर से साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। उसने बताया था कि धोखाधड़ी वाले स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग सेशन में लालच देकर पैसों के निवेश करने के लिए धोखा दिया गया था। धोखेबाजों द्वारा कई बार के लेनदेन में 43.5 लाख रु. कई बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद पुलिस द्वारा मामले के तकनीकी विश्लेषण और छापेमारी के बाद आरोपी चीनी नागरिक फैंग चेनजिन की गिरफ्तारी की गई है।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

ठगी की इस घटना की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान उन बैंक खातों की डिटेल्स निकाली गईं जिनमें धोखाधड़ी की गई राशि ट्रांसफर की गई है। इसके साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबर के कॉल डिटेल्स का भी विश्लेषण किया गया। सभी संदिग्ध व्यक्तियों से जुड़े बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की गहन जांच की गई। तकनीकी विश्लेषण और टीम के ईमानदार प्रयासों से धोखाधड़ी से जुड़ी कड़ी का पता चला। पुलिस को मुंडका में स्थित महा लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम पर एक बैंक खाते में धनराशि का पता लगा। यह खाता रुपये के एक ट्रांसफर के साथ धोखाधड़ी वाले लेनदेन से जुड़ा हुआ पाया गया। आगे की पूछताछ से टीम को एक रेजिस्टर्ड मोबाइल फोन मिला, जो टीम को फैंग चेनजिन तक ले गया।

100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी

पुलिस को मामले की आगे की जांच करने पर पता लगा कि चीनी नागरिक फैंग चेनजिन आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी साइबर क्राइम और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दो अहम धोखाधड़ी मामलों से जुड़ा हुआ है। पुलिस को पता लगा है कि साइबर क्राइम पोर्टल पर 17 आपराधिक शिकायतें भी दर्ज हैं, जो सभी एक ही फिनकेयर बैंक खाते से जुड़ी हैं। पुलिस के मुताबिक सब मिलाकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- गैस चेंबर से भी बदतर हो गई दिल्ली, कई इलाकों में 500 तक पहुंचा AQI, हालत खराब

बड़ी खबर: दिल्ली, गुरुग्राम, मेरठ, नोएडा में स्कूल आज से रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement