नई दिल्ली: छठ पूजा को लेकर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है। AAP ने बीजेपी को पूर्वांचल विरोधी बताया है। सतपुला पार्क में छठ पूजा की इजाजत पर हंगामा मचा हुआ है। मंत्री सौरभ का कहना है कि BJP दलित विरोधी है, पूर्वांचल विरोधी है। वहीं बीजेपी का कहना है कि AAP गुंडागर्दी करके छठ घाट नहीं बनने दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
छठ पूजा को लेकर दिल्ली में इस बार भी राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं। एक दूसरे पर पूजा में परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। हर साल यमुना की सफाई को लेकर या छठ घाट बनाने को लेकर राजनीति होती है लेकिन इस बार लड़ाई दिल्ली के शेख सराय इलाके में DDA लैंड पर बनने वाले आर्टिफिशियल छठ घाट को लेकर हो रही है।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूर्वांचल भाइयों को छठ घाट पर पूजा करने से DDA रोक रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि AAP गुंडागर्दी करके सतपुला ग्राउंड, चिराग़ दिल्ली में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रही है?
यमुना में फैली गंदगी
दिल्ली सरकार के पास यमुना में फैली गंदगी को लेकर कोई जवाब नहीं है। इस जहरीले झाग के बीच छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रद्धालु इस जहरीले पानी में स्नान करने को मजबूर हैं। सरकार ने यहां आंखे मूंद रखी हैं लेकिन दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज शेख सराय इलाके में पूर्वांचलियों की आवाज उठाने का दावा कर रहे हैं।
चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि यहां पर छठ पूजा की इजाजत नहीं दी जा रही है। एक तरफ जमीन पर छठ घाट बनाने के लिए खुदाई चल रही है तो वहीं इसके गेट पर बैठकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रह रहे हैं। आर्टिफिशियल घाट का काम शुरू हो चुका है, साथ ही सियासत भी परवान चढ़ रही है।
विवाद क्या है?
दरअसल जिस जगह पर ये आर्टिफिशियल छठ घाट बनाया जा रहा है, वहां पर आम आदमी पार्टी के समर्थक घाट बनवाते आए हैं। आरोप है कि इस बार छठ घाट के रास्ते में ताला लगा दिया गया है और इन्हें अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है। इसीलिए दिल्ली सरकार के मंत्री धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जब इस मामले पर बीजेपी को घेरा तो बीजेपी ने भी पलटवार किया और कहा कि सौरभ भारद्वाज और उनके समर्थक छठ घाट बनाने से रोक रहे हैं। दिल्ली बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया गया कि आस्था के महापर्व छठ पर सौरभ भारद्वाज, छठ घाट को अपने गुंडों के साथ रोक रहे हैं। जब छठ पूजा करने के लिए समिति ने बाक़ायदा बुकिंग करवाकर DDA से परमिशन पहले से ली है तो AAP गुंडागर्दी करके सतपुला ग्राउंड, चिराग दिल्ली में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रही है? क्यों छठ घाट बनाने से JCB मशीनों को रोक रही है? जेल से बेल पर बाहर केजरीवाल वैसे ही यूपी-बिहार के लोगों से चिढ़ते रहते हैं कि वो दिल्ली क्यों आते हैं और अब ये एक और घटिया हरकत? आख़िर AAP को पूर्वांचल समाज से इतनी नफरत क्यों हैं?
कब है छठ?
देश भर में छठ महापर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। 5 नवंबर से ही छठ पूजा शुरू हो जाएगी और 7 नवंबर को सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। दिल्ली में पूर्वांचली वोट बड़ा अहम रोल निभाता है इसीलिए हर पार्टी उनकी हिमायती बनना चाहती है। दिल्ली वैसे भी चुनाव के मुहाने पर खड़ी है। यही वजह है कि अंदर छठ घाट बनाने के लिए खुदाई हो रही है लेकिन बाहर मंत्री आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें छठ पूजा से रोका जा रहा है।।
देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़
फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। पहले दिवाली को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही थी तो अब छठ पर्व पर घर जाने के लिए लोग घंटों ट्रेनों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। दिल्ली-मुंबई समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर बिहार-झारखंड जाने वाले यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है तो रेलवे ने भी छठ पूजा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं।
इस साल 7296 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं तो सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था रेलवे ने की है। अतिरिक्त टिकट मशीन से लेकर हेल्प डेस्क तक तमाम इंतजाम रेलवे ने किए हैं। जिससे कि छठ पूजा के लिए घर जा रहे लोगों को परेशानी न हो।
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर भी बड़ी संख्या में बिहार-झारखंड जाने वाले लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां भी प्रशासन ने हेल्प डेस्क से लेकर तमाम सुविधाएं मुहैया कराई हैं। जिससे कि छठ पर्व पर घर जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो।
रेलवे का फोकस भीड़ को कंट्रोल करने पर है। सभी बड़े स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। यात्रियों को होल्डिंग एरिया में रोका जा रहा है। ट्रेन लगने के बाद ही यात्री प्लेटफार्म तक जा पाएंगे। 1 ट्रेन की क्षमता के लायक यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म तक भेजा जाएगा। बाथरूम में यात्री मिले तो ट्रेन को रवाना नहीं किया जाएगा। RFP द्वारा बाथरूम को खाली करवाने के बाद ही ट्रेन रवाना होगी।