Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. CBSE बोर्ड परीक्षा कल से, दिल्ली मेट्रो छात्रों को देगी विशेष सुविधाएं, ट्वीट कर दी जानकारी

CBSE बोर्ड परीक्षा कल से, दिल्ली मेट्रो छात्रों को देगी विशेष सुविधाएं, ट्वीट कर दी जानकारी

CBSE की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है। इसे लेकर दिल्ली मेट्रो ने छात्रों को विशेष सुविधाएं देने का ऐलान किया है। DMRC ने ट्वीट कर के इस बारे में जानकारी दी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 14, 2025 17:14 IST, Updated : Feb 14, 2025 17:29 IST
CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो का बड़ा बयान।
Image Source : PTI CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए दिल्ली मेट्रो का बड़ा बयान।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। राजधानी दिल्ली में भी लाखों की संख्या में छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। छात्रों की बड़ी संख्या और परीक्षा की अहमियत को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने छात्रों के लिए बड़े ऐलान किए हैं। दिल्ली मेट्रो ने परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उपायों की एक श्रृंखला शुरू की है।

छात्रों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं?

DMRC ने ट्वीट कर के कहा- "15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 2025 शुरू हो रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उपायों की एक श्रृंखला शुरू की है। सीबीएसई का एडमिट कार्ड ले जाने वाले छात्रों को मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान प्राथमिकता दी जाएगी। टिकट कार्यालय मशीनों पर टिकट खरीदते समय टिकट ऑफिस मशीन (TOM) और कस्टमर केयर (CC) सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड दिखाने वाले छात्रों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।"

क्यों शुरू की गई सुविधा?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर 3.30 लाख छात्र और हजारों स्कूल कर्मचारी शहर भर में यात्रा करेंगे। इस कारण DMRC, सीआईएसएफ के साथ मिलकर परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष सुविधा उपाय लागू करने जा रही है।

मेट्रो स्टेशनों पर छात्रों के लिए सुविधाएं-:

 

  • मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान सीबीएसई का एडमिट कार्ड ले जाने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • टिकट ऑफिस मशीन और ग्राहक सेवा केंद्रों पर टिकट खरीदते समय अपने प्रवेश पत्र दिखाने वाले छात्रों को भी प्राथमिकता मिलेगी।
  • इन सुविधाओं को लेकर DMRC के कर्मचारियों ने स्कूलों का दौरा किया है और प्रिंसिपलों के साथ बातचीत की है। उन्हें पास के मेट्रो स्टेशनों और छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधा के बारे में जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha: एग्जाम के दौरान क्या खाना-पीना चाहिए? न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स ने बताईं जरूरी बातें

IIM अहमदाबाद का जलवा, 100% प्लेसमेंट हुआ दर्ज, नौकरियों की हुई बौछार

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement