Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 'मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की रेड पड़ने वाली है', अरविंद केजरीवाल ने किया दावा; जानें क्या बोले

'मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की रेड पड़ने वाली है', अरविंद केजरीवाल ने किया दावा; जानें क्या बोले

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी होने वाली है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 07, 2025 6:43 IST, Updated : Jan 07, 2025 6:43 IST
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड पड़ने वाली है।
Image Source : PTI अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की रेड पड़ने वाली है।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने ‘‘विश्वसनीय सूत्रों’’ का हवाला देते हुए कहा कि सीबीआई अगले कुछ दिनों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करेगी। वहीं भाजपा ने केजरीवाल के दावे पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए उनकी यह चाल है, क्योंकि उन्हें चुनाव हारने का डर है। हालांकि सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और ‘आप’ के कुछ नेताओं के घर पर छापेमारी की जाएगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई का छापा पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए ये गिरफ्तारियां और छापेमारी उनकी बौखलाहट का नतीजा है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।’’ 

भाजपा ने बताया राजनीतिक निराशा

भाजपा की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया पोस्ट उनकी हताशा का प्रमाण है। सचदेवा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल ने हर संभव कोशिश की है, चाहे वह उन पर तथाकथित हमले का नाटक हो, महिलाओं और पुजारियों के लिए भत्ते की घोषणा करना हो या पानी के बिल माफ करने का वादा हो। इसके बावजूद उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट रूप से हार नजर आ रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आप के प्रमुख नेता ने एक बार फिर जनता की सहानुभूति बटोरने के प्रयास में ‘‘राजनीतिक निराशा’’ के कारण सोशल मीडिया का सहारा लिया है लेकिन दिल्ली की जनता उनकी ‘‘चाल’’ में नहीं फंसेगी। 

कुछ महीनों में होना है दिल्ली चुनाव

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रमुख राजनीतिक दल ‘आप’, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नये साल के पहले सप्ताह में यहां के लोगों को दो बार संबोधित किया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

कोयला खदान में अचानक भरा पानी, बड़ी संख्या में फंसे मजदूर, भारतीय सेना की तैनाती

COVID-19 के बाद अब HMP वायरस को लेकर मचा हड़कंप, जानिए कोरोना से कितना अलग है?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement