Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां केवल पेंसिल-नोटबुक ही मिलेंगे: CBI रेड पर राघव चड्ढा का बयान

केजरीवाल के घर मिले थे 4 मफलर, सिसोदिया के यहां केवल पेंसिल-नोटबुक ही मिलेंगे: CBI रेड पर राघव चड्ढा का बयान

राघव चड्ढा ने कहा कि पहले भी BJP के इशारे पर विधायकों और मंत्रियों सहित आप के 100 से ज्यादा नेताओं के खिलाफ कई ‘फर्जी मामले’ दर्ज किए गए थे, लेकिन उनमें से कोई भी कोर्ट की जांच में टिक नहीं सका।

Edited By: Khushbu Rawal
Published : Aug 19, 2022 18:32 IST, Updated : Aug 19, 2022 18:32 IST
Raghav Chadha
Image Source : PTI AAP MP Raghav Chadha

Highlights

  • बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर ‘शराब घोटाले’ का आरोप लगाया है
  • सीबीआई ने सिसोदिया के आवास सहित 10 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी ली
  • सीबीआई का स्वागत है, पूरा सहयोग करेंगे- अरविंद केजरीवाल

Manish Sisodia: सीबीआई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर केवल चार पेंसिल, कुछ नोटबुक और एक ज्योमेट्री बॉक्स मिलेगा। जांच एजेंसी की छापेमारी के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा ने यह बात कही। सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूर्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारा था और उसे सिर्फ चार ‘मफलर’ मिले थे। उन्होंने कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी के दौरान CBI को केवल चार पेंसिल, नोट बुक और एक ज्योमेट्री बॉक्स मिलेगा।’’

सिसोदिया के आवास सहित 10 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी

सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम सिसोदिया के आवास सहित दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 से ज्यादा स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में FIR दर्ज की है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों को लेकर केजरीवाल सरकार की उत्पाद नीति 2021-22 को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

'अपने ऊपर लगे आरोपों के बावजूद बेदाग रहेंगे सिसोदिया'
चड्ढा ने कहा कि सिसोदिया अपने ऊपर लगे आरोपों के बावजूद बेदाग रहेंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। आप सांसद ने कहा कि पहले भी BJP के इशारे पर विधायकों और मंत्रियों सहित आप के 100 से ज्यादा नेताओं के खिलाफ कई ‘फर्जी मामले’ दर्ज किए गए थे, लेकिन उनमें से कोई भी कोर्ट की जांच में टिक नहीं सका। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को कोर्ट के गुस्से का सामना करना पड़ा और हमें बरी कर दिया गया।

'सीबीआई का स्वागत है, पूरा सहयोग करेंगे'
वहीं, इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पहले भी सीबीआई के छापे पड़े हैं और इस बार भी कुछ सामने नहीं आएगा। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन उनके घर पर केंद्र ने सीबीआई को भेजा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई का स्वागत है। पूरा सहयोग करेंगे। पहले भी कई जांच हुईं और छापे मारे गए। कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement