Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. शराब घोटाले में पूछताछ के लिए CBI ने मनीष सिसोदिया को बुलाया, हालांकि आरोपियों की लिस्ट में नहीं हैं शामिल

शराब घोटाले में पूछताछ के लिए CBI ने मनीष सिसोदिया को बुलाया, हालांकि आरोपियों की लिस्ट में नहीं हैं शामिल

सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लगभग 3 महीने बाद मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि आरोपियों की लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Feb 18, 2023 21:39 IST, Updated : Feb 18, 2023 21:51 IST
Manish Sisodia
Image Source : FILE मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में रविवार को राजनीति फिर गरमाएगी। इसके पीछे वजह होंगे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। क्योंकि सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ करने के लिए नोटिश भेजा है और उन्हें रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ने सिसोदिया को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लगभग तीन महीने बाद बुलाया है। हालांकि चार्जशीट में मनीष सिसोदिया को बतौर आरोपी नामजद नहीं किया गया है। चार्जशीट में विजय नायर और अभिषेक चार्जशीट समेत सात आरोपियों के नाम शामिल हैं।

गौतम मल्होत्रा को ईडी ने किया था गिरफ्तार 

ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। गौतम मल्होत्रा, पूर्व अकाली दल के विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे हैं। गौतम पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और वह शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी ओएसिस ग्रुप के डायरेक्टर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, गौतम को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उन्हें हिरासत में लेने की मांग कर सकती है। बता दें कि गौतम पंजाब और अन्य क्षेत्रों में शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं। 

हैदराबाद से एक सीए भी हो चुका है गिरफ्तार

इससे पहले दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले का मामले में आज सुबह सीबीआई ने हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था। बता दें कि इस मामले में जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया है और उनसे पूछताछ भी की जा चुकी है। इस मामले में जिस सीए बुचिबाबू गोरंटला पर कार्रवाई हुई है, वह भारतीय राष्ट्रीय समिति की नेता के कविता के पूर्व सहयोगी बताए जा रहे हैं। बता दें कि के कविता तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement