नयी दिल्ली। सीबीआई ने 190 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में आज शुक्रवार (24 जुलाई) को दिल्ली और नोएडा में तीन स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर श्री सिद्धदाता इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, गोवर्धन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, श्री सिद्धदाता स्टील ट्यूब्स, सुदर्शन ट्यूब्स और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तलाशी ली।
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौर ने कहा, 'शिकायत में आरोप था कि आरोपियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ फर्जी दस्तावेज जमा करने के आधार पर अनेक ऋण सुविधाओं का लाभ लेकर 190.76 करोड़ रुपये (ब्याज समेत) की धोखाधड़ी की।' उन्होंने कहा कि यह भी आरोप है कि उन्होंने जिस मकसद से कर्ज लिया था, उसके इतर धन का उपयोग कहीं और किया। गौर ने कहा, 'आज नोएडा में दो स्थानों पर और दिल्ली में एक स्थान पर तलाशी ली गयीं जिसमें अपराध की ओर इशारा करने वाले दस्तावेज/सामग्री मिले हैं।'