Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. सीबीआई ने कानूनी अधिकारी विजय मागो को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार, करोड़ों का कैश बरामद

सीबीआई ने कानूनी अधिकारी विजय मागो को रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार, करोड़ों का कैश बरामद

रिश्वत लेने के मामले में कानूनी अधिकारी समेत 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। सीबीआई ने 7 नवंबर 2024 को केस दर्ज किया था। वहीं, आज इस मामले में कार्रवाई करते हुए करोड़ों के कैश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Dhyanendra Chauhan Updated on: November 08, 2024 16:11 IST
कानूनी अधिकारी गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कानूनी अधिकारी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने GNCTD के दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के लीगल ऑफिसर विजय मागो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सीबीआई ने सतीश नाम के एक शख्स और एक अज्ञात समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी 5 लाख रुपए की रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए की गई है।

3.79 करोड़ रुपये बरामद

छापेमारी के दौरान इनके ठिकानों से 3.79 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। सीबीआई ने 7 नवंबर 2024 को GNCTD के दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड के लीगल ऑफिसर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिश्वत मांगने का केस दर्ज किया था। 

दुकान को सील करने के बाद किया अनसील

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि लीगल ऑफिसर विजय मागो और दो लोगों ने एक कारोबारी की दो दुकान, जिसको सील कर दिया था। उसको अनसील करने के लिए 40 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

प्रॉपर्टी के कुछ कागजात भी बरामद 

इसके बाद सीबीआई ने 7 नवंबर को छापा मारकर आरोपियों को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इनके ठिकानों पर सर्च करके 3 करोड़ 79 लाख रुपए कैश और कुछ प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए गए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement