नई दिल्ली. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार क्या कोरोना मामलों को रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लागू कर सकती है, इस सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली शहर में दोबारा लॉकडाउन लागू नहीं होगा। मुझे नहीं लगता कि यह अब एक प्रभावी कदम होगा, हर किसी के द्वारा मास्क पहनना अधिक फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम से गुजर चुकी है।
अमित शाह ने लिया हालातों का जायजा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हाल में हुई वृद्धि के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया। अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की। दिल्ली में कोविड-19 के 3,235 नये मामले सामने आये जिससे रविवार को यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.85 लाख से अधिक हो गई, वहीं 95 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 7,614 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण के साथ विशेष रूप से त्योहारी मौसम और घटते तापमान को देखते हुए रविवार की बैठक दिल्ली में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक रणनीति तैयार करने के विषय पर चर्चा के लिए आहूत की गई थी। गत दो नवंबर को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला द्वारा बुलाई गई एक बैठक में त्योहारों और लोगों की अधिक आवाजाही के साथ-साथ लोगों द्वारा कोविड-19 मानदंडों का पालन नहीं किए जाने को दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।