Highlights
- युवक ने पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारी
- कारोबार में भारी नुकसान होने से निराश था युवक
- दिल्ली के जाफराबाद इलाके की है घटना
Delhi Crime News: दिल्ली में कारोबार में भारी नुकसान होने से निराश 40 वर्षीय एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस के मुताबिक यह घटना शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुई। मृतक कारोबारी की पहचान इसरार के रूप में की गई है और वह जीन्स का कारोबार करता था, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ था। प्रारंभिक जांच के अनुसार यह पता चला है कि इसरार ने पहले अपनी पत्नी और आठ तथा नौ साल की दो नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर खुद को गोली मारने से पहले उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि चारों लोगों के शव इमारत की चौथी मंजिल पर मिले थे। कारोबारी के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी उसी इमारत में रहते हैं। कारोबारी के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 4 और 13 साल बताई जा रही है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
साउथ दिल्ली में 4 दिन पहले हुई थी DTC कर्मचारी की हत्या
DTC बस के ड्राइवर संजीव कुमार (45) की हत्या उसकी ही दोनों पत्नी और बेटी ने करवाई थी। संजीव की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने 15 लाख रुपए में शार्प शूटर को सुपारी दी थी। आरोपी पति पत्नियों के साथ मारपीट करता था। इस कारण दोनों पत्नियों ने पति की हत्या की साजिश रच डाली। दोनों पत्नियों ने संजीव कुमार की हत्या की साजिश करीब तीन वर्ष पहले रच ली थी। दोनों पत्नी पति की हत्या के बाद प्रॉपर्टी को आपस में बांटना में चाहती थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दक्षिणपुरी में रहने वाली पहली पत्नी गीता (42), कोमल (21) समेत गोविंदपुरी की गीता देवी उर्फ नजमा (28) के तौर पर हुई थी। कोमल, संजीव की पहली पत्नी गीता की बेटी है।