Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बुराड़ी बिल्डिंग हादसा: ‘कोई जिए या मरे, मुझे क्या?’ चौकीदार ने बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज

बुराड़ी बिल्डिंग हादसा: ‘कोई जिए या मरे, मुझे क्या?’ चौकीदार ने बिल्डर पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला बिल्डिंग गिरने से 2 लड़कियों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में चौकीदार लालता प्रसाद ने बिल्डर योगेन्द्र भाटी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। प्रसाद ने आरोप लगाया है कि भाटी ने बिल्डिंग में दरारों की चेतावनी को नजरअंदाज किया।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 29, 2025 9:33 IST, Updated : Jan 29, 2025 9:33 IST
Burari, construction site, building collapse, 7-year-old girl death
Image Source : PTI बुराड़ी हादसे में 2 लड़कियों की मौत हो गई थी।

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में स्थित कौशिक एन्क्लेव में एक चार मंजिला बिल्डिंग के गिरने से 2 लड़कियों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस भयावह हादसे के बाद बिल्डिंग के चौकीदार लालता प्रसाद ने बुराड़ी थाने में बिल्डर योगेन्द्र भाटी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। प्रसाद ने आरोप लगाया कि उन्होंने बिल्डकर को बिल्डिंग में आ रही दरारों और कमजोर पिलर्स के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन भाटी ने इसे नजरअंदाज कर दिया और दरारों को छिपाने के लिए POP लगवा दिया। चौकीदार ने कहा कि भाटी ने कथित रूप से कहा था कि यह मकान वह बेचने के लिए बनवा रहा है और ‘कोई जिए या मरे, मुझे क्या?’

‘मैंने भाटी को कमोजर पिलर्स के बारे में बताया था’

FIR के मुताबिक, चौकीदार ने पुलिस को बताया कि उसने बिल्डिंग में होने वाली दरारों के बारे में कई बार बिल्डर भाटी को सूचित किया था और उसे चेतावनी दी थी कि अगर इनका समाधान नहीं किया गया तो बिल्डिंग गिर सकती है। चौकीदार प्रसाद ने कहा, ‘मैंने भाटी को बताया था कि ये पिलर कमजोर हो गए हैं, ऐसे तो बिल्डिंग गिर जाएगी जिससे लोग दबकर मर सकते हैं। लेकिन उसने मेरी बातों को अनसुना करते हुए कहा कि मेरा पहले ही बहुत पैसा लग चुका है और नहीं लगाना। मैंने यह मकान बेचने के लिए बनाया है, कोई जिए या मरे, मुझे क्या? तू अपना चौकीदारी का काम कर, ज्यादा ठेकेदार मत बन।’

मकान को खाली करके जाने वाला था चौकीदार

चौकीदार प्रसाद ने कहा कि ठेकेदार के जवाब के बाद वह अपने परिवार के साथ दो-तीन दिनों में मकान खाली करने की योजना बना चुका था। हालांकि वह मकान खाली करता, इसके पहले ही 27 जनवरी 2025 को बिल्डिंग अचानक गिर गई। हादसे में चौकीदार का परिवार, जिसमें उसकी पत्नी और 7 बेटियां शामिल थीं, मलबे में दब गए। बाद में पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में चौकीदार की दो बेटियों, 17 साल की साधना और 7 साल की राधिका की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement