Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. बुराड़ी में बिल्डिंग गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, 12 लोग घायल; सोमवार को हुआ था हादसा

बुराड़ी में बिल्डिंग गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, 12 लोग घायल; सोमवार को हुआ था हादसा

बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 7 साल की बच्ची राधिका की मौत हो गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Jan 28, 2025 7:13 IST, Updated : Jan 28, 2025 7:32 IST
Burari, construction site, building collapse
Image Source : INDIA TV बुराड़ी में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत धराशायी हो गई।

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में स्थित कौशिक एंक्लेव में एक निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत के गिरने से हड़कंप मचा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एक मासूम बच्ची की दुखद मौत हो गई है। बच्ची की पहचान 7 साल की राधिका के रूप में हुई है। बता दें कि सोमवार को धराशायी हुई इस इमारत के मलबे में कई लोग दब गए थे। हादसे में कुल 12 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

5 घायलों की हालत गंभीर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में संजय (28 साल), कृष्णा (30 साल), ज्ञानु (27 साल), रजनी (26 साल), सिमरन (10 साल), खुशी (8 साल), लल्लू (40 साल), सविता (32 साल), सोनिया (16 साल), प्रियंका (14 साल), आकांक्षा (6 साल), और अजय (5 साल) शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए बुराड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 5 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इमारत गिरने की जानकारी मिलने के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था।

मामले की जांच जारी

हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे, और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार यानी 27 जनवरी की शाम 7 बजे हुई। अधिकारियों ने बताया कि यहां मजदूर रह रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके की बिजली काट दी गई थी। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ द्वारा मशीनें भी मंगवाई गई थीं। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू किया था और बिल्डिंग में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया। घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी।

'हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी'

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा है कि हादसे में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा,‘बुराड़ी में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से तेजी से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए बात की है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement