नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुलडोजर गरजा है। इस बार दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने तुगलकाबाद में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है। इस दौरान कई दुकानों को तोड़ा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।
तुगलकाबाद में अवैध पक्के मकान और झुग्गियों वगैरह पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान भारी मात्रा में सुरक्षाबल भी तैनात रहा, जिससे किसी तरह की अनहोनी ना हो। रविवार सुबह 9 बजे से ही तमाम फोर्स के जवान मौके पर मुस्तैद दिखे। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सुबह से ही यहां डेरा डाल लिया था।
कार्रवाई के लिए जेसीबी मशीनें और आपातकाल के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और आंसू गैस के वाहन भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान कई रास्तों पर आवागमन को बंद कर दिया गया। हालांकि किसी तरह का बड़ा हंगामा नहीं हुआ क्योंकि मौके पर बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सोना अधिकारी को पड़ा महंगा, हो गया सस्पेंड