Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के नंदनगरी इलाके में इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल

दिल्ली के नंदनगरी इलाके में इमारत ढही, एक व्यक्ति की मौत, 3 घायल

उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार को दो मंजिला इमारत गिरने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 07, 2021 22:37 IST
दिल्ली के नंदनगरी इलाके मेंं 3 मंज़िला इमारत ढही, दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद- India TV Hindi
Image Source : ANI दिल्ली के नंदनगरी इलाके मेंं 3 मंज़िला इमारत ढही, दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार को दो मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न डेढ़ बजे के करीब नंद नंगरी के एक ऑटो बाजार में इमारत गिरने की जानकारी मिली। इसके बाद दमकल के छह वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इमारत के भूतल पर दुकानें थीं। एक व्यक्ति को लोगों ने बाहर निकाला जबकि एक अन्य को अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने बचाया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मकान गिरने का यह हादसा बेहद दुखद। राहत और बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन के माध्यम से घटना पर मैं खुद लगातार नज़र बनाए हूं।’’

पुलिस ने बताया कि यह घर धनीराम का है, जो अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में धनी राम (65), उनकी पत्नी अनारो देवी (65), राजकुमार (64) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि नंद नगरी निवासी कांतिलाल को मलबे में फंसा पाया गया, जिसके बाद उसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने कहा कि उन्होंने और ईडीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया और बचाव कार्य की कोशिश की। पंवार ने कहा कि इमारत 10 साल से कुछ अधिक पुरानी थी, और ऐसा लगता है कि मकान मालिक ने ''भूतल के स्तर पर एक दरार होने के बावजूद कुछ अतिरिक्त निर्माण करने की कोशिश की थी।'' 

मकान गिरने का यह हादसा बेहद दुखद- CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर बताया कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मकान गिरने का यह हादसा बेहद दुखद। राहत और बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन के माध्यम से घटना पर मैं खुद लगातार नज़र बनाए हूं।’’

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement