Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. तिहाड़ जेल में भिड़े कैदी, तीन पर ब्लेड से हमला

तिहाड़ जेल में भिड़े कैदी, तीन पर ब्लेड से हमला

पुलिस ने ये माना है कि घायल कैदियों पर जेल के ही कैदियों ने किसी नुकीली चीज से हमला किया। जेल नंबर एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर हरि नगर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

Reported by: Jatin Sharma @jatin89_sharma
Updated : October 25, 2021 12:20 IST
blade attack on prisoners in delhi tihar jail तिहाड़ जेल में भिड़े कैदी, तीन पर ब्लेड से हमला
Image Source : ANI (FILE) तिहाड़ जेल में भिड़े कैदी, तीन पर ब्लेड से हमला

नई दिल्ली. राजधानी नई दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेल नंबर एक में कैदियों के बीच ये घटना शनिवार को हुई। इस वारदात में तीन कैदी पिंकू, सुनील और सनी ब्लेड से किए गए हमले के कारण जख्मी हो गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ की जेल 1 की एक ही बैरक में बंद चार कैदियों ने तीन कैदियों पर हमला बोल दिया। हमला ब्लेड से किया गया, जिस वजह से तीन कैदी पिंकू, सुनील और सनी ज्यादा जख्मी हो गए। इन तीनों को पहले हरिनगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया। इनमें से दो कैदियों पिंकू और सुनील को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस ने ये माना है कि घायल कैदियों पर जेल के ही कैदियों ने किसी नुकीली चीज से हमला किया। जेल नंबर एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर हरि नगर थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिंकू (24), सुनील शेरावत (32) और सन्नी (32) की ‘मेडिको लीगल केस’ (एमएलसी) रिपोर्ट मिली है। उनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। ‘मेडिको लीगल केस’ उस रिपोर्ट को कहते हैं, जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञ किसी कानूनी मामले में, शरीर पर लगी चोट की जानकारी देता है। पिंकू और सुनील को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुनील का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिकी में रोहित कपूर, राजेश, सुनील शेरावत और संदीप दलाल का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement